IPL नीलामी में 13वीं बार बिका यह खिलाड़ी, बना डाला खास रिकॉर्ड
आईपीएल 2025 सीजन की मेगा नीलामी पूरी हो चुकी है और हर फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वॉड तैयार कर लिए हैं.
नीलामी के बाद सभी 10 टीमें देखने में काफी मजबूत नजर आ रही हैं. यह कहना बेहद मुश्किल है कि कौन कमजोर होगा और कौन मजबूत.
नीलामी टेबल पर बैठे सभी टीम के कर्ताधर्ताओं ने काफी होमवर्क किया था, जो नीलामी के दौरान नजर आया.
खास तौर पर लखनऊ, दिल्ली और राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों के चयन में बहुत बारीकी दिखाई.
नीलामी में एक नाम ऐसा भी रहा, जिस पर काफी कम लोगों की नजर रही और वो है जयदेव उनादकट का, जिन्होंने इस नीलामी में इतिहास रच दिया.
दरअसल, जयदेव उनादकट आईपीएल नीलामी में 13वीं बार बिके हैं. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी इतनी बार नीलामी में नहीं बिका है.
जयदेव उनादकट जहां 13वीं बार बिके हैं, तो किसी दूसरे खिलाड़ी पर नीलामी में सात से अधिक बार बोली नहीं लगी है.
जयदेव उनादकट ने साल 2010 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था. साल 2010 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस गेंदबाज को 8 लाख रुपये दिए थे.
लेकिन उसके अलगे ही साल इस खिलाड़ी कि किस्मत चमकी और उन्हें नीलामी में 1.4 करोड़ में खरीदा गया. 2012 में भी कोलकाता के साथ ही रहे.
वहीं 2013 के लिए बेंगलुरु ने उन्हें खरीदा था. जबकि 2014 में वो दिल्ली गए. 2015 में फिर दिल्ली के साथ रहे. जबकि 2016 में उन्हें कोलकाता ने 1.6 करोड़ में खरीदा.
2018 सीजन के लिए उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 11.50 करोड़ में खरीदा था जिसके बाद उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था.