इस देश की लड़कियां नहीं लगा सकती लाल लिपस्टिक, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

नॉर्थ कोरिया में लोगों को शासक के बनाए नियमों का पालन करना होता है. ऐसा न होने पर उन्हें जुर्माना भरना पड़ता है.

यही नहीं, कई मामलों में तो कड़ी सजा भी होती है. मानव अधिकारों के हनन की खबरें अक्सर यहां सुनने को मिल जाती हैं.

यहां फैशन से जुड़े नियम भी अजीब हैं. नॉर्थ कोरिया में लाल रंग की लिपस्टिक लगाने की मनाही है.

दरअसल, लाल रंग को यहां पूंजीवाद और व्यक्तिवाद से जोड़कर देखा जाता है. व्यक्तिवाद या इंडिविजुअलिजम का मतलब यह समझना होता है कि मुझ से बड़ा कोई नहीं है.

नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन नहीं चाहते कि कोई भी व्यक्ति शासक से बढ़कर हो.

इसलिए यहां महिलाएं किसी भी रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं लेकिन लाल रंग की नहीं लगा सकती. यहां नियमों का सख्ती से पालन होता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो किसी महिला ने रेड लिपस्टिक तो नहीं लगाई इसके लिए बाकायदा पेट्रोलिंग होती है और कई बार उनका सामान भी चेक किया जाता है. नियम टूटने पर उस महिला को फाइन भी भरना पड़ता है.  

सिर्फ लिपस्टिक ही नहीं, यहां हेयरस्टाईल और बालों के कलर को लेकर भी नियम निर्धारित किए गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो किम जोंग उन ने यहां 28 हेयर स्टाइल्स को अप्रूवल दिया हुआ है.

जिसमें से 10 पुरुषों के लिए हैं और 18 महिलाओं के लिए. कोई भी यहां इन हेयरस्टाइल्स के अलावा दूसरा हेयरकट नहीं चुन सकता है. लाल लिपस्टिक के अलावा यहां बालों पर भी लाल रंग करवाने की इजाजत नहीं है.