हमारे भारत में कई वैरायटी की करेंसी है. सरकार की ओर से 1 रुपये के नोट से लेकर 1, 2, 5, 10, 20 रुपये के सिक्के छापे जाते हैं. 

आपको बता दें इन करेंसी (Currency) की छपाई में भी सरकार का करोड़ों रुपये का खर्चा होता है, जैसे की एक रुपये का सिक्का. 

तो ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर एक रुपये का सिक्का छापने में कितने रुपये का खर्चा आता है. 

सरकार को 1 रुपये का सिक्का बनाने में 1.11 रुपये का खर्च आता है. 1 रुपये के सिक्के का खर्चा उसके मूल्य से अधिक होता है.

वहीं, 2 रुपये में 1.28 रुपये, 5 रुपये के सिक्के में 3.69 रुपये और 10 रुपये के सिक्के में 5.54 रुपये की लागत आती है. 

बता दें कि ये लागत साल 2018 की है, जब एक भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) में इसके बारे में खुलासा हुआ था. 

नोट की वैल्यू की बात करें तो 2000 रुपये के नोट छापने में 4 रुपये तक का खर्चा आता था और ये कुछ पैसे में थोड़ी-थोड़ी बदलती रहती है. 

इसके अलावा 10 रुपये के 1000 के नोट में 960,100 रुपये के 1000 नोट में 1770, 200 रुपये के 1000 नोट में 2370, 500 रुपये के 1000 नोट में 2290 रुपये का खर्चा आता है.