दुनिया में हर देश की ताकत उसकी मिलिट्री से मानी जाती है. इसी वजह से कई देश अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए नई-नई मिसाइलें, ड्रोन, टैंक और तोप बना रहे हैं. 

इसी बदलाव को देखते हुए ग्लोबल फायरपावर मिलिट्री स्ट्रेंथ ने हाल ही में साल 2024 दुनिया की सबसे ताकतव सेनाओं की लिस्ट जारी कर दी है. 

ताकवर देशों की लिस्ट में संयुक्त राज्य अमेरिका यानी US पहले स्थान पर है. सैन्य शक्ति हो या फिर आर्थिक स्थिति, हर मामले में ये देश सबसे मजबूत है. 

अमेरिका के बाद रूस सेना के मामले में दुनिया का सबसे ताकतवर देश है. इनके पास सबसे ज्यादा परमाणु हथियार हैं. रूस का प्रतिवर्ष सैन्य खर्च लगभग 86.3 बिलियन डॉलर है. 

ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स के मुताबिक तीसरे नंबर पर चीन सैन्य लिहाज से दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ताकत है. इसके 20 लाख से ज्यादा एक्टिव सैनिक हैं. 

भारत को इस लिस्ट में चौथा नंबर मिला है. आपको बता दें इस देश की सेना में 14.55 लाख सैनिक हैं. वहीं भारत के पास कुल सैन्यकर्मी 51,37,550 हैं. 

दक्षिण कोरिया इस दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी सैन्य ताकत है. साउथ कोरिया अपने सेना पर प्रतिवर्ष 46.4 बिलियन डॉलर का खर्च करती है.

ब्रिटेन दुनिया के छठे सबसे शक्तिशाली देश के रूप में लिस्ट में शामिल है. यूके अपने सेना पर प्रतिवर्ष 68.5 बिलियन डॉलर का खर्च करता है.

जापान एशिया का तीसरा और दुनिया की सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट में सातवें स्थान पर है. यह देश प्रतिवर्ष अपनी सेना पर 46 बिलियन डॉलर का खर्च करती है. 

तुर्की दुनिया की सबसे शक्तिशाली देशों में आठवें स्थान पर काबिज है. तुर्की का सैन्य व्यय करीब 10.6 बिलियन डॉलर है. 

पाकिस्तान दुनिया का नौवां सबसे शक्तिशाली देश है. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाई है.

यूरोपीय देश इटली सैन्य शक्ति के मामले में दुनिया के दसवें स्थान पर है. जिसकी प्रतिवर्ष सैन्य खर्च 33.5 बिलियन डॉलर का है.