आपने कभी सोचा है आखिर कान के पास ही क्यों भिनभिनाते हैं मच्छर? यहां जानें वजह
आपने अक्सर महसूस किया होगा कि मच्छर अक्सर कान के पास ही भिनभिनाते हैं. दरअसल, इसकी वजह उनके पंखों की तेज आवाज होती है.
जब मच्छर उड़ते हैं, तो उनके पंख तेजी से खुलते और बंद होते हैं, जिससे यह आवाज उत्पन्न होती है.
यह आवाज दूर से सुनाई नहीं देती, इसलिए हमें यह लगता है कि मच्छर सिर्फ कान के पास आकर भिनभिनाते हैं.
वैज्ञानिकों के अनुसार, मच्छरों की यह आवाज उनके विपरीत लिंग की तलाश में मदद करती है.
मच्छरों की भिनभिनाहट की फ्रीक्वेंसी इतनी तेज होती है कि यह कान के परदों और मस्तिष्क पर प्रभाव डालती है.
यह आवाज टच की तंत्रिकाओं (nerves) को उत्तेजित करती है, जिससे व्यक्ति तिलमिला जाता है.
मच्छरों की भिनभिनाहट काटने जैसा अनुभव देती है और यह तुरंत प्रतिक्रिया उत्पन्न करती है.
इसलिए मच्छरों की भिनभिनाहट सुनते ही लोग बचने की कोशिश करते हैं.
यह आवाज मच्छरों के लिए अपने साथी की पहचान करने का एक तरीका भी हो सकता है.