आपको मालूम है बैंक चेक में रकम के आगे क्यों लिखा जाता है 'Only'? जान लीजिए
बैंक चेक पर रकम के आगे 'Only' या 'केवल' लिखने का कारण सुरक्षा से जुड़ा होता है.
यह शब्द चेक की सिक्योरिटी बढ़ाता है और धोखाधड़ी को रोकने में मदद करता है.
जब 'Only' लिखा होता है, तो कोई व्यक्ति चेक पर लिखी रकम को बढ़ा नहीं सकता.
यह शब्द यह सुनिश्चित (Ensure) करता है कि चेक का उपयोग निर्धारित राशि तक ही किया जा सके.
वहीं कुछ लोग सोचते हैं कि अगर चेक पर 'Only' नहीं लिखा हो, तो क्या चेक बाउंस हो जाएगा, तो इसका जवाब है नहीं.
अगर आप 'Only' नहीं लिखते, तो चेक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और बैंक इसे स्वीकार कर लेगा.
हालांकि, 'Only' का लिखना चेक की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक अच्छा अभ्यास है.
यह सुनिश्चित करता है कि चेक के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकती.
इस शब्द का उद्देश्य सिर्फ धोखाधड़ी से बचाव करना है, न कि चेक की वैधता (Legality) को प्रभावित करना.