ये हैं दुनिया के अजीबोगरीब थिएटर्स, कहीं किले तो कहीं पानी में दिखाई जाती है मूवी

समय के साथ-साथ सिनेमा दिखाए जाने की तकनीक बहुत बदल गई है. अब बात सिर्फ 3D फिल्मों पर नहीं रुकी है. अब तो IMAX और 4DX जैसी तमाम तकनीकें आ गई हैं. 

ऐसे हर एक सिनेमाघर को तैयार करने में मोटी रकम खर्च की जाती है. लेकिन क्या आप दुनिया के कुछ सबसे अजीब मूवी थिएटर्स के बारे में जानते हैं? आप इन सिनेमाघरों के बारे में जानकर यकीनन हैरान रह जाएंगे. 

पारंपरिक सिनेमाघरों में तो आप लंबे वक्त से फिल्म देखते चले आ रहे हैं. लेकिन कल्पना कीजिए किसी किले में फिल्म देखने की. लंदन के द कैसल सिनेमा में आप किले के अंदर राजसी सोफा पर बैठकर फिल्म देख सकते हैं.

हॉलीवुड फॉरेवर सिमेंट्री में लॉस एंजेलिस के इस आउटडोर सिनेमाघर में आप खुले में सराउंडिंग साउंड तकनीक के साथ मूवी देखने का मजा ले सकते हैं वो भी एक कब्रिस्तान में बैठकर. 

थाईलैंड के आर्चिपैलागो सिनेमा में आप पानी के बीचोबीच एक डेक पर बैठकर सामने पानी में लगी एक स्क्रीन पर प्रोजेक्टर से चलाई गई फिल्म देख सकते हैं. यह लगून चारों तरफ ऊंचीं चट्टानों और जंगलों से घिरी है. 

न्यूयॉर्क स्टेट में स्थित हाफ सिलेंडर शेप में बना यह शायद दुनिया का आखिरी बचा सिनेमाघर है. इसका नाम द कैलिकून थिएटर है जिसे साल 1948 में बनाया गया था. 

स्कॉटलैंड के वेस्ट साइड सिनेमा में आप अपने घर से खाने की चीजें और ड्रिंक्स लेकर आ सकते हैं और राउंड टेबल पर साथ बैठकर मूवी या शोज एन्जॉय कर सकते हैं. 

साउथ कोरिया में बना CGV शियॉन्गडैम सिने सिटी के सिनेमाघरों में आपको फिल्म देखने का नहीं फिल्म में होने का फील आता है. क्योंकि इसके भीतर का हाई क्वालिटी वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस आपका दिमाग घुमा देता है.