एक ऐसा होटल, जहां ग्राहकों की जमकर होती है बेइज्जती, फिर भी लगी रहती है भीड़

जब भी किसी होटल की बात आती है तो आप सबसे पहले उसकी रेटिंग देखते हैं कि उस होटल में सुविधाएं क्या दी जाती है और वहां के काम करने वाले कर्मचारियों का व्यवहार कैसा है?

आप खुद को संतुष्ट करने के बाद ही उस होटल में जाने के लिए आप तैयार होते हैं. लेकिन अगर आपको पता लगे कि जिस होटल में आप जाने वाले हैं उसके कर्मचारी ग्राहकों को जमकर बेइज्जत करते हैं तो क्या वहां जाना पसंद करेंगे? 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंदन में एक होटल ऐसा है जहां कस्टमर्स को बहुत बेइज्जत किया जाता है लेकिन फिर भी वहां पर लोगों की भीड़ लगी रहती है. 

इस होटल की सुविधाएं भी एक दम जीरो हैं फिर भी कस्टमर्स का यहां जमावड़ा लगा रहता है. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार लंदन के इस होटल का एक दिन का किराया करीब 20 हजार रुपये है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस होटल का स्टाफ खुद से कस्टमर्स की बेइज्जती नहीं करता बल्कि उन्हें ऐसा करने के लिए होटल मैनेजमेंट की तरफ से पैसे दिए जाते हैं. 

यहां के स्टाफ से बात करने का मतलब है खुद की ज्यादा बेइज्जती करवाना है. पहले इस होटल की जगह एक रेस्टोरेंट था जहां लोग खाना खाने आया करते थे लेकिन फिर बाद में इसे होटल में तब्दील कर दिया गया. 

यहां आने वाले कस्टमर्स को पानी मांगने पर अपमानित किया जाता है और कहा जाता है कि खुद उठ कर सिंक से पानी ले लें. कई बार स्टाफ कस्टमर्स की तरफ खाने की प्लेट्स फेंक देते हैं. 

कभी-कभी वेटर कस्टमर्स से काफी बुरे बर्ताव के साथ खाना भी छीन लेते हैं और हैरानी की बात तो ये है कि यह होटल खुद को दुनिया का सबसे खराब होटल के तौर पर करता है.