ये देश हैं ग्रीनलैंड, आइसलैंड, आयरलैंड और न्यूजीलैंड. वहीं, एक विशाल बर्फीला महाद्वीप भी है, जहां हजारों सालों से सांप नहीं पाए जाते हैं और उसका नाम है अंटार्कटिका.
वैज्ञानिकों का मानना है कि इस देश में कभी सांप नहीं पाए गए थे. आयरलैंड के Fossil records में सांपों के होने का कोई भी प्रमाण नहीं मिला है.