दुनिया के सबसे लंबे नाखूनों वाली महिला का हुआ निधन, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज था नाम
दुनिया के सबसे लंबे नाखूनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली अमेरिका की लुईस हॉसिल का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनेक निधन का कारण अभी सामने नहीं आया है.
जब साल 1991 में रिकॉर्ड के लिए उनके हाथ-पैरों के नाखूनों को मापा गया तो सभी नाखूनों की लंबाई 220.98 सेमी (87 इंच) थी.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने बताया था कि उनके प्रत्येक नाखून की लंबाई किताब के पेज के बराबर थी.
लुईस ने साल 1981 में अपने नाखून बढ़ाने शुरू किए थे. वह टीवी पर सबसे लंबे नाखूनों वाले एक कार्यक्रम को देखने के बाद नाखून बढ़ाने के लिए प्रेरित हुई. उन्होंने नाखूनों को बढ़ाना शुरू भी कर दिया.
साल 1999 में लुईस ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को बताया था कि मेरे नाखून इतने लंबे हो गए थे कि मेरे लिए चलना तक मुश्किल हो गया था.
गिनीज बुक के मुताबिक, लुईस को अपने नाखूनों से इतना प्यार था कि वे शायद ही कभी जूते पहनती थी क्योंकि वे अपने नाखूनों को खराब या टूटने नहीं देना चाहती थीं.
12 बच्चों की मां होने का बावजूद लुईस को अपना बाद का जीवन अकेले बिताना पड़ा और उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं था.
एक इंटरव्यू में जब लूईस से पूछा गया कि क्या वह नाखूनों को कभी काटेंगी तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह रिकॉर्ड बनाने के बाद नाखूनों को काटेंगी. लेकिन बाद में उनका मन बदल गया और लंबे नाखूनों के साथ अपना पूरा जीवन बिताया.
लुईस की बेटी डाना ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को लुईस के निधन की जानकारी दी थी और उनसे कहा था कि मां को प्रसिद्ध बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.