क्या आपको मालूम है दिल्ली मेट्रो एक दिन में कितनी बिजली खपत करती है? जान लें
दिल्ली मेट्रो के परिचालन (Operations) के लिए प्रति दिन 30 लाख यूनिट बिजली की आवश्यकता होती है. यह शहर की कुल बिजली खपत का 2.5 फीसदी है.
दिल्ली मेट्रो को 2 एमयू बिजली दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा डिस्कॉम से मिलती है.
इसके अलावा, मेट्रो को 99 मेगावाट बिजली अपने ऑफ साइड सोलर प्लांट से प्राप्त होती है.
वहीं इसके अलावा, 140 मेगावाट बिजली रूफटॉप सोलर प्लांट से मिलती है. दिल्ली मेट्रो इस प्रकार डिस्कॉम पर केवल 50 फीसदी निर्भर है.
डीएमआरसी (DMRC) के पास आपातकालीन बैकअप प्रोजेक्ट भी है. इसके तहत, मेट्रो के ट्रैक्शन सिस्टम में औसतन चार सब-स्टेशंस होते हैं.
अगर इनमें से कोई एक फेल हो जाता है, तो अन्य सब-स्टेशनों से बिजली ली जा सकती है. इस प्रकार, मेट्रो का संचालन अचानक से बंद नहीं होता.
डीएमआरसी को 20 लाख यूनिट बिजली दिल्ली, यूपी और हरियाणा की डिस्कॉम कंपनियों से मिलती है.
इसके अलावा, 0.9 मिलियन यूनिट बिजली मध्य प्रदेश के रीवा स्थित सौर पावर प्लांट से ओपन एक्सेस के माध्यम से मिलती है.
इस प्रकार, दिल्ली मेट्रो ने अपनी ऊर्जा आपूर्ति के लिए अनेक स्रोतों का उपयोग किया है और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयारी की है.