आपको पता है ARMY और NAVY का Full Form? फेल हो जाते हैं अच्छे-अच्छे धुरंधर

अंग्रेजी के तमाम ऐसे शब्द हैं, जिन्हें हम रोज सुनते और पढ़ते-लिखते हैं, लेकिन उनके फुल फॉर्म नहीं पता होते हैं.

ऐसे ही ARMY और NAVY शब्द है, जिसका फुल फॉर्म बहुत कम लोगों को पता होगा. तो आइये आज हम आपको इन दोनों शब्दों का फुल फॉर्म बताते हैं.

भारतीय सशस्त्र बल के तहत थल  सेना, वायुसेना और नौसेना आती है. 

वायुसेना को Indian Air Force कहा जाता है. वहीं थल सेना और नौसेना को ARMY और NAVY कहा जाता है.

ARMY का फुल फॉर्म Alert Regular Mobility Young होता है.

वहीं NAVY का फुल फॉर्म Nautical Army of Volunteer Yeomen होता है.

आर्मी को स्थल  सेना भी कहा जाता है. किसी भी देश की भूमि आधारित सैन्य शाखा होती है. 

इसके अलावा नेवी का मतलब देश की संगठित समुद्री सेना. यह भारतीय सशस्त्र बलों की एक शाखा है. नेवी का काम देश की समुद्री सीमाओं को सुरक्षित रखना होता है.