दिल्ली में सिर्फ यमुना ही नहीं ये नदी भी बुझाती थी लोगों की प्यास, जानें इसका नाम

साहिबी नदी एक समय दिल्लीवासियों की प्यास बुझाने वाली महत्वपूर्ण नदी थी, लेकिन अब यह अपनी दुर्दशा के कारण चिंता का विषय बन चुकी है.

पहले यह नदी दिल्ली के प्राचीन शहर तिलक नगर से निकलकर यमुना नदी में मिल जाती थी.

यह नदी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में बहती थी और इसकी लंबाई 300 किलोमीटर थी.

इसके किनारे कई प्राचीन मंदिर और मस्जिदें स्थित थीं, जो इसकी धार्मिक महत्ता को दर्शाती हैं.

अब साहिबी नदी नाले में तब्दील हो चुकी है, जिसे नजफगढ़ नाला के नाम से जाना जाता है.

इसमें दिल्ली के सभी नालों का गंदा पानी गिरता है और इसका बहाव धीरे हो गया है.

पहले यह नदी सीधे यमुना में गिरती थी, लेकिन अब इसमें गंदा पानी, कचरा और इंडस्ट्रियल वेस्ट डाला जाता है.

प्रदूषण के कारण इस नदी का पानी इतना गंदा हो चुका है कि इसमें कोई जीव नहीं रह सकता.

साहिबी नदी का उद्गम (origin) राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ कस्बे में स्थित धारा जी मंदिर के पास से हुआ था. इसकी सहायक नदियां कृष्णा, धोना और सोता नदी हैं.