'Black Alien' बनने के चक्कर में शख्स ने पूरे शरीर पर गुदवाए टैटू, कटवाए नाक-कान
दुनिया के हर एक शख्स का अलग-अलग शौक होता है. कुछ लोग ऐसे है जिन्हें अपने शरीर पर टैटू बनवाना खूब पसंद है.
आज हम आपको एक ऐसी ही अजीबोगरीब शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी अनोखी शौक की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है.
फ्रांस में रहने वाले 32 साल के एंथनी लोफ्रेडो इंटरनेट की दुनिया में ब्लैक एलियन के नाम से काभी फेमस है.
एंथनी लोफ्रेडो ने खुद को एलियन दिखने के लिए एक से बढ़कर एक एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया. जिसमें सबसे पहले इसने शरीर से लेकर आंख तक सभी पर ब्लैक टैटू गुदवा लिए.
इसके बाद एंथनी लोफ्रेडो ने सबसे पहले अपने दोनों कान कटवा लिए फिर आगे कि नाक कटवा दी और इसके बाद उन्होंने अपने होंठ भी उड़वा दिए.
जब इन सब चीजों से इनका मन नहीं भरा तो एंथनी लोफ्रेडो ने अपने हाथ की दो उंगली तक कटवा दी ताकि इसका हाथ भी एलियन जैसा दिखने लगे.
मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अपने शरीर पर को और भी सर्जिकल प्रोसिजर्स के जरिए खुद को ब्लैक एलियन में तब्दील करने वाले हैं.
एंथनी लोफ्रेडो जल्द ही अपने दोनों पैरो को भी कटवाने वाले हैं. क्योंकि इनका कहना है कि उनके ये दोनों पैर उन्हें इंसान होने की याद दिलाते हैं.
एंथनी का कहना है कि उन्हें डार्क कैरेक्टर काफी पसंद है और उसे भी अपना यही रूप अच्छा लगता है.