वो रहस्यमय मंदिर, जहां माता की मूर्ति दिन में तीन बार बदलती है अपना रूप, जानें

उत्तराखंड के श्रीनगर से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धारी देवी मंदिर एक रहस्यमय स्थल है, जहां हर दिन एक चमत्कार होता है.

यहां स्थित माता की मूर्ति दिन में तीन बार अपना रूप बदलती है.

सुबह में यह मूर्ति कन्या की तरह दिखाई देती है, दोपहर में युवती और शाम को एक बूढ़ी महिला के रूप में नजर आती है.

यह नजारा पर्यटकों और श्रद्धालुओं को हैरान कर देता है. यह मंदिर देवी काली को समर्पित है और झील के बीचों-बीच स्थित है.

मंदिर की मान्यता है कि मां धारी उत्तराखंड के चारधाम की रक्षा करती हैं और पहाड़ों तथा तीर्थयात्रियों की रक्षक देवी मानी जाती हैं.

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार भीषण बाढ़ के दौरान मंदिर बह गया और मूर्ति धारो गांव के पास एक चट्टान से टकराकर रुक गई.

वहां से एक दिव्य आवाज आई, जिसने गांव वालों को मूर्ति स्थापित करने का निर्देश दिया.

इसके बाद गांव वालों ने मिलकर उस स्थान पर मंदिर बनवाया.

पुजारियों का मानना है कि मंदिर में मां धारी की मूर्ति द्वापर युग से स्थापित है, जो इस मंदिर की पुरानी और रहस्यमय पहचान को प्रमाणित करती है.