इस जंगल के सभी पेड़ अजीब तरह से हैं मुड़े हुए, बेहद दिलचस्प है इसके पीछे का रहस्य

दुनिया का लगभग हर कोना किसी न किसी रहस्यमयी कहानियों के लिए फेमस है. लेकिन एक जगह ऐसी है जहां के सभी पेड़ अजीब तरह से मुड़े हुए है. यह पेड़ किसी रहस्यमयी कहानी से कम नहीं है. 

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे क्यों इस जंगल में मौजूद पेड़ 90 डिग्री मुड़ जाते हैं और इसके पीछे क्या रहस्यमयी कहानियां है. आइए जानते हैं.  

हम बात कर रहे हैं पौलेंड में मौजूद क्रूक्ड जंगल की. यह जंगल टेढ़े-मेढ़े पेड़ों के लिए जाना जाता है. 

क्रूक्ड जंगल में लगभग 400 ऐसे पेड़ है जो अपनी अद्भुत आकृति के लिए पूरी दुनिया में फेमस है. 

क्रूक्ड जंगल में जो पेड़ टेढ़े-मेढ़े हैं उनमें से अधिकतर पेड़ चीड़ के है. कहा जाता है कि ये सारे पेड़ एक खास तरह से मुड़े हुए है. इनमें से कई पेड़ 90 डिग्री तक मुड़े हुए है. 

क्रूक्ड जंगल में इन पेड़ों को कब लगाया था यह भी एक रहस्यमयी कहानी से कम नहीं है. माना जाता है कि इन पेड़ों को द्वितीय विश्वयुद्ध की शुरुआत से पहले लगाया गया था. 

द्वितीय विश्वयुद्ध से लेकर आज तक इस जंगल में मौजूद सभी पेड़ एक अलग ही आकृति में मौजूद है. 

इस जंगल में मौजूद टेढ़े-मेढ़े पेड़ों को लेकर एक अन्य कहानी है कि पेड़ों को झुकाने में दूसरे ग्रहों से आए लोगों की भूमिका हो सकती है. हालांकि, अभी तक सही वजह किसी को मालूम नहीं चला है.