पूरे ब्रह्मांड में हमारी पृथ्वी (Earth) जैसे कई ग्रह है जहां पृथ्वी से ज्यादा अच्छी जीवन हो सकती है. 

वैज्ञानिकों के द्वारा अभी तक 5,000 एक्सोप्लैनेट का पता लग पाया है, जहां मानव जीवन की संभावनाएं पृथ्वी से बेहतर हैं. 

अब आप में से कई लोग सोच रहे होंगे आखिर एक्सोप्लैने होता है क्या है? अगर नहीं पता तो यहां जान लीजिए

एक्सोप्लैनेट व प्लैनेट होता है जो हमारे सोलर सिस्टम से बाहर होते हैं और ज्यादातर यह किसी स्टार के चारों ओर ऑर्बिट करता है. 

इन ग्रहों को सुपर-हैबिटेबल प्लेनेट कहा जा सकता है. वहीं इनमें से 24 प्लैनेट ऐसे हैं जो सुपर हैबिटेबल (Super Habitable) है. जहां पृथ्वी जैसा वातावरण है. 

उसमें से पहला ग्रह है कि KOI 5717.01 नामक ग्रह जो करीब 550 करोड़ साल पुराना है. 

साइंटिस्ट ने यह पता लगाया कि यहां जीवन मुमकिन है और पृथ्वी से ज्यादा अच्छा हैबिटेबल क्लाइमेट है.

यह साइज में पृथ्वी से दुगना है, लेकिन यह पृथ्वी से लगभग 3,000 प्रकाश वर्ष की दूरी पर मौजूद है. यहां आप में से कई लोग यह सोचेंगे कि इतनी दूर जाना असंभव है. 

आपको बता दे वर्म होल पर काम चल रहा है. वर्म होल हमारे ब्रह्मांड में दो दूर के पॉइंट्स के बीच एक सुरंग की तरह है, जो एक पॉइंट से दूसरे तक ट्रैवल टाइम को कम कर देता है. 

अगर भविष्य में यह सफल हुआ, तो यहां जाने के बारे में सोचा जा सकता है.