दुनिया का सबसे बड़े महाकुंभ मेला प्रयागराज में मकर संक्रांति, यानी 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. ऐसे बड़े आयोजनों में आपको अक्सर नागा साधुओं को देखना मिलते हैं.
आपने नागा साधुओं के बारे में जरूर सुना और पढ़ा होगा, लेकिन शायद ही कुछ लोग महिला नागा साधुओं के बारे में जानते होंगे.
दरअसल, जैसे पुरुष नागा साधु होते हैं, उसी प्रकार महिलाएं भी नागा साधु बन सकती हैं. पुरुषों की तरह महिलाएं भी इस धर्म-संप्रदाय को अपनाती हैं.
महाकुंभ में महिला नागा साधु भी गाजे बाजे के साथ आती हैं. इस दौरान वह अपने अखाड़ों में करती क्या हैं. उन्हें कई संबोधनों से पुकारा जाता है, जिसमें एक शब्द नागिन भी है.
आखिर महिला कैसे नागा साधु बन जाती है. महिला नागा साधुओं का जीवन कैसा होता है. आज हम आपको महिला नागा साधुओं से जुड़े खौफनाक सच के बारे में बताएंगे.