एक ऐसा अनोखा मंदिर, जहां होती है बुलेट बाइक की पूजा, बेहद रोचक है वजह
भारत एक ऐसा देश है जहां आपको एक से बढ़कर एक प्राचीन मंदिर मिल जाएंगे. इन मंदिरों की अपनी एक अलग पहचान और मान्यताएं है यहां लोग दू-दूर से मन्नत मांगने के लिए आते रहते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में एक ऐसा अनोखा मंदिर है जहां बुलेट बाइक की पूजा की जाती है.
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के पाली जिले में स्थित ओम बन्ना मंदिर जहां भगवान के रूप में बुलेट की पूजा की जाती है.
यह मंदिर अन्य मंदिरों से बिल्कुल अलग और अनोखा है क्योंकि यहां किसी देवता की नहीं बल्कि एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल की पूजा की जाती है.
इस मंदिर की कहानी एक सड़क हादसे से जुड़ी है. यह मंदिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है. ऐसे में आइए इस मंदिर की कहानी के बारे में जानते हैं जिससे इसे बुलेट बाबा मंदिर के नाम की उपाधि मिली.
बात 1988 की है जब ओम सिंह राठौड़ अपनी रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल पर सफर कर रहे थे. पाली के कुछ दूरी पर उनका एक्सीडेंट हो गया और वहीं उनकी मौत हो गई.
कहा जाता है कि दुर्घटना के बाद पुलिस ने उनकी बुलेट को थाने ले जाकर लॉक कर दिया था. लेकिन हैरानी की बात ये है कि मोटरसाइकिल खुद-ब-खुद घटना स्थल पर लौट आई.
कई बार इसे थाने ले जाया गया लेकिन हर बार यह चमत्कार दोहराया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसे एक दैवीय घटना माना और उसी स्थान पर एक मंदिर बनाकर ओम बन्ना और उनकी बुलेट की पूजा शुरू कर दी.
इस मंदिर में आने लोग रॉयल एनफील्ड बुलेट की पूजा करते हैं और माला, नारियल और शराब चढ़ाते हैं. यहां वाले भक्त मानते हैं कि ओम बन्ना उनकी यात्रा को सुरक्षित और बाधारहित बनाएंगे.