ये हैं भारत की सबसे ज्यादा स्टॉपेज वाली 3 ट्रेनें, हमेशा रहती हैं Right Time

भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी और एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे है. इसके साथ ही देश में लाखों लोगों को रोजगार देने मामले में भी रेलवे आगे है. 

इस बीच सफर में कई बार ट्रेन कई स्टॉप पर रूकती है और कई बार लेट भी हो जाती है. हालांकि कुछ ट्रेन ऐसी हैं जो नॉन स्टॉप है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में एक ऐसी ट्रेन भी है जो सबसे ज्यादा स्टेशनों पर रुकती है. आइए जानते हैं कौन-कौन सी ट्रेनें है. 

यह कोई आम ट्रेन नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा से पंजाब के अमृतसर के बीच चलने वाली हावड़ा-अमृतसर मेल है, जो 10, 20 या 30 नहीं बल्कि पूरे 111 स्टेशनों पर रुकती है.

यह ट्रेन ट्रेन 1,910 किलोमीटर का सफर तय करने में साढे सैंतीस घंटे लगाती है. यह ट्रेन ज्यादातर राइट टाइम रहती है.

वहीं दूसरा नाम है हिमसागर एक्सप्रेस, जो 75 स्टेशनों पर रुकती है. यह ट्रेन 12 राज्यों से होकर गुजरती है. 

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विवेक एक्सप्रेस है, जो 50 स्टेशनों पर रुकती है. ये ट्रेनें इतने स्टेशनों पर रुकने के बावजूद यह ट्रेन ज्यादातर राइट टाइम रहती है.