नास्त्रेदमस की साल 2025 की डराने वाली ये हैं, भविष्यवाणियां क्या आएगी तबाही?

फ्रांस के 16वीं सदी के महान ज्योतिषी नास्त्रेदमस ने अपने मौत से पहले की गई भविष्यवाणियों से हमेशा लोगों को हैरान कर देते हैं. 

नास्त्रेदमस की कई भविष्यवाणियों की सही साबित होने की बात कही जाती है. ऐसे में अगले साल यानी 2025 के लिए किए गए नास्त्रेदमस के दावे लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. 

उन्होंने 2025 के लिए कुछ चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की है. इसमें युद्ध महारामी, प्राकृतिक आपदा, एक देश में कयामत और एक विशाल क्षुद्रग्रह के पृथ्वी से टकराने जैसे दावे हैं. 

नास्त्रेदमस के अनुमान संकेत देते हैं कि सेना की थकावट और धन की कमी से 2025 में लंबे समय से जारी युद्धों में से एक खत्म हो सकता है.

उन्होंने गैलिक ब्रास और अर्धचंद्र चिह्न का भी ज़िक्र किया जिसे फ्रांस-तुर्किए के संघर्ष की संभावना से जोड़ा गया. उन्होंने इंग्लैंड में 'क्रूर युद्ध' और 'पुराने प्लेग' की बात कही है. 

माना जा रहा है कि उन्होंने बाहरी संघर्ष नहीं बल्कि आंतरिक संघर्ष, विशेष रूप से शाही परिवार के भीतर की कलह का जिक्र किया है. 

वहीं एक घातक रहस्यमयी बीमारी की वापसी पर नास्त्रेदमस का दावे पर एक्सपर्ट मे ध्यान दिया है क्योंकि कोविड पर उनका दावा ठीक था. 

नास्त्रेदमस ने एक और अहम भविष्यवाणी में कहा है कि 2025 में एक विशाल क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकराने के खतरनाक रूप से करीब आएगा. 

उन्होंने लिखा है कि ब्रह्मांड से एक आग का गोला उठेगा जो शुभ नहीं होगा. नास्त्रेदमस ने 2025 में ब्राजील के लिए कयामत की भविष्यवाणी की है.