ये है वो थिएटर जिसे Raj Kapoor मानते थे लकी, यहां पूरा कपूर खानदान करता था हवन
राज कपूर, जिन्हें हिंदी सिनेमा का शोमैन माना जाता है आज 14 दिसंबर को उनकी 100वीं जयंती मनाई जा रही है.
तो चलिए उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको उनके 'लकी' थिएटर के बारे में बताते हैं, जिसे वह बेहद खास मानते थे.
राज कपूर के लिए यह थिएटर एक शुभ स्थल था और वह यहां अपने परिवार के साथ हवन करते थे.
उनकी हर फिल्म से पहले यह परंपरा बन चुकी थी कि पूरा कपूर परिवार इस थिएटर में पूजा और हवन करता था.
बता दें, यह थिएटर दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित 'रीगल सिनेमा' था, जो अपनी चकाचौंध के लिए मशहूर था.
इस थिएटर से पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर लॉर्ड माउंटबेटन जैसे बड़े हस्तियां भी जुड़ी हुई थीं. राज कपूर की ज्यादातर फिल्मों का प्रीमियर यहां ही होता था.
वह इसे अपना लकी थिएटर मानते थे और यही वजह थी कि उनकी ज्यादातर फिल्में इसी थिएटर में रिलीज होती थीं.
फिल्म के प्रीमियर के मौके पर रीगल सिनेमा हॉल को फूलों से सजाया जाता था और राज कपूर खासतौर पर यहां हवन करने आते थे.
फिल्म की रिलीज के दौरान हॉल में एडवांस बुकिंग कई दिनों तक रहती थी. इस थिएटर से जुड़ी यादें आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं और यह राज कपूर के करियर का एक अहम हिस्सा था.