ये है भारत के इस शहर का अद्भुत ग्लास ब्रिज, स्काईवॉक में चीन को देता है टक्कर
भारत के बिहार राज्य के राजगीर में स्थित एक अद्भुत ग्लास ब्रिज पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.
यह ब्रिज चीन के हांगझोऊ के ग्लास ब्रिज की तर्ज पर बनाया गया है और इसकी खासियत ये है कि यह हवा में चलने जैसा अनुभव देता है.
ब्रिज की ऊंचाई 200 फीट है और इसकी चौड़ाई लगभग 6 फीट है. इस पर एक साथ 40 लोग आराम से चल सकते हैं.
इस ग्लास ब्रिज के ऊपर चढ़ने पर ऐसा महसूस होता है जैसे आप आसमान में चल रहे हों और नीचे देखना डरावना अनुभव देता है, क्योंकि जमीन दिखाई नहीं देती.
यह भारत का दूसरा ग्लास ब्रिज है, जिसका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 27 मार्च 2021 को उद्घाटन किया गया था.
राजगीर का ग्लास ब्रिज पूर्वोत्तर भारत का पहला ग्लास ब्रिज है और यह अब अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल बन चुका है. पर्यटक पटना से ₹100 खर्च करके यहां आसानी से पहुंच सकते हैं.
इस ब्रिज पर जाने के लिए एंट्री फीस ₹50 है, जबकि घूमने के लिए ₹150 का शुल्क लिया जाता है. टिकट बुकिंग के लिए राजगीर के वेबसाइट Rajgirzoosafari.in पर जाना होता है.
कम कीमत में यह ब्रिज पर्यटकों के बीच चीन के ग्लास ब्रिज से भी ज्यादा आकर्षक साबित हो रहा है. यह ब्रिज राजगीर के खूबसूरत पहाड़ी इलाकों से घिरा हुआ है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है.