दुनिया के विभिन्न देशों में विभिन्न प्रकार की मान्यताएं पाई जाती हैं. लोग अपनी जाति और धर्म के आधार पर त्योहार मनाते हैं और उनके पास अपना-अपना कैलेंडर होता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार यह देश अफ्रीका में है, जिसका नाम है इथियोपिया. इस देश में 1 साल में 13 महीने होते हैं और 13वें महीने में कुल मिलाकर 5 दिन होते हैं.
इथियोपिया देश आज भी उस कैलेंडर को फॉलो करता है जो रोमन चर्च ने 525 एडी में संसोधन था. यही कारण है कि इस देश की नई सदी की शुरुआत 11 सितंबर 2007 से हुई थी.
वहीं दूसरा महीना टिकिम्त (Tikimt). फिर हिदार (Hidar), तहसास (Tahsas), तिर (Tir), याकातित (Yakatit), मग्गाबित (Maggabit), मियाजिया (Miyaziya), गिनबोत (Ginbot), सेंसे (Sene), हामले (Hamle), नेहासा (Nehasa) और पागुमे (Pagume) हैं.