आपको मालूम है AI की फील्ड में जॉब करने के लिए कौन-कौन से ऑप्शन होते हैं? जानें
आजकल AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) फील्ड में करियर के कई अवसर उपलब्ध हैं.
AI में B.Sc. और BCA जैसे कोर्स करने वाले छात्रों के लिए वीडियो गेम प्रोग्रामर, डेटा एनालिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसे विकल्प हैं.
AI में BCA एक 3 साल का UG कोर्स है, जिसमें छात्रों को AI प्रोग्रामों को डिजाइन करना सिखाया जाता है.
इसके अलावा, AI पाठ्यक्रम के बाद छात्र सॉफ्टवेयर एनालिस्ट, डेवलपर्स, एल्गोरिदम स्पेशलिस्ट, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में भी करियर बना सकते हैं.
IIT हैदराबाद जैसे संस्थान इस तरह के अंडरग्रेजुएट कोर्स प्रदान करते हैं, जिनकी औसत फीस लगभग 2 लाख रुपये होती है.
AI का उपयोग सभी प्रमुख इंडस्ट्रीज जैसे कि फाइनेंस, बैंकिंग, ऑटोमोबाइल, एविएशन, और मेडिकल क्षेत्रों में तेजी से बढ़ रहा है.
इसके कारण इन क्षेत्रों में AI तकनीक से संबंधित नए-नए जॉब अवसर उत्पन्न हो रहे हैं.
वहीं AI की बढ़ती मांग को देखते हुए आने वाले समय में इन इंडस्ट्री में जॉब के अवसरों में और भी वृद्धि हो सकती है.