ये हैं वो शहर जहां पुलिसकर्मियों को बड़ी-बड़ी मूंछें रखने पर मिलता है बोनस, जानें नाम
भारत के कुछ राज्यों में पुलिसकर्मियों को बड़ी-बड़ी मूंछें रखने पर बोनस दिया जाता है.
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग पुलिसकर्मियों को बड़ी मूंछ रखने के लिए 250 रुपये तक का मासिक भत्ता (allowance) देता है.
यह भत्ता पुलिसकर्मियों को मूंछ रखने के लिए प्रोत्साहित करने और उनकी मूंछों की परंपरा को बनाए रखने के उद्देश्य से दिया जाता है.
यूपी पुलिस में मूंछ रखने की परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है, जब मूंछें शक्ति, सम्मान और अधिकार का प्रतीक मानी जाती थीं.
इसके अलावा, मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में पुलिसकर्मियों को मूंछ रखने के लिए 33 रुपये मासिक भत्ता मिलता है.
बिहार के सारण जिले में भी एक उदाहरण सामने आया, जब तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज ने एक एएसआई की मूंछों की सराहना की थी.
निरीक्षण के दौरान उनकी मूंछों को देखकर डीआईजी ने उन्हें 500 रुपये का इनाम दिया और सम्मानित किया.
इन राज्यों में पुलिसकर्मियों के मूंछ रखने को एक पारंपरिक और सम्मानजनक प्रतीक के रूप में देखा जाता है.