आखिर क्यों घर के दरवाजों पर टांगी जाती हैं लाल-नीली प्लास्टिक की बोतलें? जानें वजह
अक्सर आपने घरों के दीवारों या दरवाजों पर लाल-नीली पानी से भरी प्लास्टिक की बोतले टंगी देखी होंगी.
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आखिर लोग क्यों अपने घरों के दीवारों पर लाल-नीली प्लास्टिक की बोतलें टांगते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.
दरअसल घरों की दीवारों पर लाल-नीली बोतल टांगे के पीछे की वजह यह है कि इसे टांगने से कुत्ते नहीं आते हैं.
लेकिव सवाल ये है कि क्या सच में लाल-नीली बोतले टांगने से कुत्ते नहीं आते हैं या ये सिर्फ एक भ्रम है?
जी हां कुछ लोगों का कहना है कि लोग लाल-नीली बोतल टांगने से कुत्ते आसपास नहीं आते हैं. वहीं बहुत से लोगों का मानना है कि कुत्तों को बाकी रंगों के मुकाबले नीला रंग ज्यादा साफ नजर आता है.
शायद यही कारण है इसलिए उन्हें लगता है कि वहां कुछ खतरा है. जिस कारण नीला रंग दिखने के बद कुत्ते उसके आसपास नहीं जाते हैं.
जब कुत्ते घर के सामने नहीं आएगें तो घरों के बाहर गंदगी नहीं होगी. यही कारण है कि लोग घरों के बाहर नीली बोतल टांग रहे हैं.
विज्ञान के मुताबिक कुत्ते कलर ब्लाइंड होते हैं यानी वह रंगों में भेद नहीं कर पाते हैं. आसान भाषा में समझे तो इस बात का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है कि नीली बोतल टांगने से कुत्ते घर के आसपास नहीं आएंगे.
इतना ही नहीं कई लोग कुत्तों के लिए सिर्फ नीले रंग की बोतलें घरों के बाहर टांग रहे हैं बल्कि कई घरों के बाहर लाल रंग की बोतलें भी टंगी हुई देखी गई है.