यहां शादी के बाद 3 दिन तक बाथरूम नहीं जा सकते दूल्हा-दुल्हन, बेहद अजीब है परंपरा
शादी का नाम आते ही हमारे मन में खुशियों और धूमधाम की छवि उभरती है. हर धर्म, समुदाय और देश में शादी से जुड़ी कई रस्में होती हैं, जिन्हें लोग बड़े उत्साह के साथ निभाते हैं.
लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे अनोखे रीति-रिवाज भी हैं जो आपको हैरानी में डाल सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा देश भी है जहां शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को तीन दिनों तक शौचालय जाने की सख्त मनाही होती है?
जी हां, इंडोनेशिया के टीडॉन्ग समुदाय में यह अनोखी परंपरा निभाई जाती है. इस रस्म के अनुसार नवविवाहित जोड़े को शादी के तीन दिनों तक शौचालय का उपयोग करने की अनुमति नहीं होती.
इस अजीबोगरीब परंपरा के पीछे कई मान्यताएं और विश्वास जुड़े हुए हैं, जिन्हें यह समुदाय बहुत श्रद्धा के साथ मानता है.
इंडोनेशिया के टीडॉन्ग समुदाय के लोग इस रस्म को बेहद अहम मानते हैं और इसे पूरी गंभीरता के साथ निभाते हैं.
इस परंपरा के पीछे यह मान्यता है कि विवाह एक पवित्र अनुष्ठान है, और यदि शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन शौचालय जाते हैं तो उनकी पवित्रता भंग हो जाती है और वे अशुद्ध माने जाते हैं.
इसी कारण शादी के तीन दिनों तक नवविवाहित जोड़े के शौचालय जाने पर सख्त पाबंदी रहती है. अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है, तो इसे अपशगुन माना जाता है.
इंडोनेशिया के टीडॉन्ग समुदाय में इस रस्म को निभाने के पीछे एक और कारण है कि नवविवाहित जोड़ो को बुरी नजर से बचाना है.