कभी सोचा है होटल के कमरों में आखिर क्यों बिछाई जाती है सफेद रंग की चादर? जानें
अगर आप कभी घर से बाहर किसी जगह ठहरने जाएं, तो अधिकतर लोग होटल में रुकना ही पसंद करते हैं.
होटल में ठहरने के दौरान आपने भी नोटिस किया होगा कि ज्यादातर होटलों के कमरों में एक बात सामान्य होती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं होटल के बेड पर बिछाई गई चादर की.
आपने देखा होगा कि लगभग सभी होटल रूम में बेड पर सफेद चादर ही बिछाई जाती है. अब सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्यों होता है?
होटलों में किसी और रंग की चादर क्यों नहीं बिछाई जाती? आइए, इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं.
दरअसल, होटल के कमरों में बेड पर सफेद चादर इसलिए बिछाई जाती है क्योंकि सफाई के समय सफेद चादरों को ब्लीच करना आसान होता है.
इसके अलावा ब्लीच किए जाने के बावजूद सफेद रंग की चादरों का रंग फेड होने का डर नहीं होता है. वहीं, सफेद रंग को स्ट्रेस दूर करने में सहायक माना जाता है.
गर्मी और मॉनसून में सीलन की वजह से अक्सर बेडशीट से बदबू आने लगती है. ब्लीच और क्लोरीन से सफेद चादरों की रंगत तो बरकरार रहती ही है इसके साथ-साथ इन्हें स्मैल फ्री रखना भी काफी आसान हो जाता है.
होटलों में सफेद चादर डालने का सिलसिला 90 के दशक के बाद शुरू हुआ. 1990 से पहले चादर में लगी गंदगी छुपाने के लिए अक्सर बेडशीट का इस्तेमाल किया जाता था.
लेकिन 1990 के बाद वेस्टर्न होटल डिजाइनरों ने रूम को लग्जरी लुक देने और ग्राहकों को कंफर्टेबल अनुभव देने के लिए सफेद बेडशीट बिछाने की शुरुआत हुई.