क्या 6G लॉन्च होने के बाद बंद हो जाएगा 5G फोन? जान लीजिए कब हो रहा 6G लॉन्च
भारत में आईआईटी-बीएचयू में 6G के डायरेक्टर जनरल राजेश कुमार पाठक ने बताया कि 6G के लिए भारत के गांव या फिर शहर में बड़े-बड़े टॉवर की जरुरत नही है.
बल्कि, इसके लिए गांव से लेकर शहरों तक लगे बिजली के पोल पर इसके शेल्स लगाए जाएंगे.
जानकारी के अनुसार ये शेल्स पूरी तरह सेंसर बेस पर काम करेंगे. इसके अलावा इन शेल्स का वजन तक़रीबन 8 किलो ग्राम के आस-पास रहेगा.
राजेश कुमार पाठक ने बताया कि भारत में साल 2030 तक 6G को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही 6G को लॉन्च करने के मामले में भरता दुनिया में लीडिंग देशों में भी शामिल रहेगा.
आईटी एक्सपर्ट लगातार 6G को लेकर मेहनत कर रहे हैं. यही नहीं बल्कि ये शेल्स सेहत के लिए भी हानिकारक नहीं होंगे.
डायरेक्टर जनरल राजेश पाठक ने ये भी बताया कि 6G नेटवर्क में सैटेलाइट नेटवर्क का भी उपयोग किया जाएगा.
6G नेटवर्क में ये भी खासियत रहेगी कि इसमें आपके मोबाइल फोन की बैटरी ज्यादा बैकअप देगी. वो इसलिए क्योंकि ये नेटवर्क पूरी तरह से सेंसर बेस रहेगा.
यानी कि जब आप अपने मोबाइल फोन में किसी काम को करेंगे उस वक़्त ही वो एक्टिव रहेगा, वरना वो स्लीप मोड में चला जायेगा.
अब ऐसे में कई लोगों ये लग रहा है कि 6G लॉन्च होने के बाद 5G फोन बंद हो जाएगा. लेकिन जानकारी के मुताबिक 6G आने के बाद 5G फोन भी काम करेंगे और वो अपडेट हो जाएंगे.