टेक कंपनी Google ने भारत में गूगल के मैनेजर और वाइस प्रेसिडेंट के रूप में प्रीति लोबाना (Preeti Lobana) को नियुक्त किया है.
प्रीति लोबाना ने संजय गुप्ता की जगह लेंगी. वही संजय गुप्ता को प्रमोट करके गूगल के एशिया पैसिफिक रीजन का नया गूगल प्रेसिडेंट बना दिया गया है.
लोबाना के पास गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के विस्तार की जिम्मेदारी होगी. साथ ही गूगल की स्ट्रैटजी को भारत में शेप देने का काम करेंगी.
साथ ही वो गूगल के भारत में सेल्स और प्रमोशन कार्यों में भी योगदान देंगी. इस नए रोल में, वह रोमा चौबे के साथ मिलकर काम करेंगी, जो अंतरिम मैनेजर के रूप में कार्य करेंगी.