एक बार संन्यास का ऐलान करने के बाद क्या इसे वापस ले सकते हैं? यहां जानें

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

उन्होंने 2010 में डेब्यू किया था और अपनी अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में खेलते हुए नजर आए.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास की घोषणा की, जिससे उनका 15 साल का शानदार करियर समाप्त हो गया.

अश्विन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को जीत दिलाई थी.

उस मैच में नवाज की वाइड गेंद और अश्विन के शानदार शॉट ने भारत को जीत दिलाई.  अश्विन ने कहा था कि अगर वह मैच भारत हारता तो वह क्रिकेट से संन्यास ले लेते.

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बिना फेयरवेल मैच के संन्यास लेकर अश्विन ने सबको चौंका दिया.

उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 287 मैच खेले और 765 विकेट चटकाए.

वहीं अब सवाल ये है कि क्या कोई खिलाड़ी अपने संन्यास के फैसले को वापस ले सकता है? जानकारी के अनुसार, संन्यास लेने के बाद खिलाड़ी अपने फैसले पर यू-टर्न ले सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने कहा था कि संन्यास अब एक मजाक बन गया है और खिलाड़ी इसे लेकर वापस लौट आते हैं.