हाल ही में एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) वर्ल्ड ने दुनियाभर के सबसे बिजी डोमेस्टिक हवाई रूट्स की 2024 की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है. 

रैंकिंग के अनुसार मुंबई-दिल्ली रूट को छठवें पायदान पर रखा गया है. हालांकि, पिछले साल वैश्विक स्तर पर इस रूट 9वें पायदान पर था. 

अहम बात यह है कि भारत का यह अकेला ऐसा हवाई रूट है, जिसने ग्लोबली लिस्ट में जगह बना रखी है. 

रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई-दिल्ली रूट पर सिटिंग कैपिसिटी में 2024 के दौरान 9% का इजाफा हुआ है, जो अब बढ़कर 7.96 मिलियन सीट हो चुकी है. 

1-जेजू इंटरनेशनल-सियोल गिम्पो एशिया-पैसिफिक के सबसे बिजी डोमेस्टिक हवाई रूट की बात करें तो जेजू इंटरनेशनल से सियोल गिम्पो हवाई रूट पहले पायदान पर है. 

2- ​सपोलो न्यू चितोज-टोक्यो हनेदा सीटें: 11.93 मिलियन

3-​फुकुओका-टोक्यो हनेदा सीटें: 11.34 मिलियन

4-हनोई-हो ची मिन सिटी सीटें: 10.63 मिलियन

5-मेलबर्न-सिडनी सीटें: 9.22 मिलियन

6-जेद्दा-रियाद सीटें: 8.7 मिलियन

7-टोक्यो हनेदा-ओकिनावा नाहा सीटें: 8.03 मिलियन

8-मुंबई-दिल्ली सीटें: 7.96 मिलियन

9-बीजिंग-शंघाई होंगिओ सीटें: 7.71 मिलियन

10-ग्वांग्झू बियाऊं-शंघाई होंगिओ सीटें: 7.01 मिलियन