इस खूबसूरत मॉडल ने करवाई 100 से ज्यादा प्लास्टिक सर्जरी, खर्च किए करोड़ों रुपये
दुनिया में कुछ ऐसे लोग जो शौक के चक्कर में अपने चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी तक करवा लेते हैं जिसके बाद उनका चेहरा खराब लगने लगता है.
ऐसी है ब्राजील की एक महिला ने शौक के चक्कर में अपना पूरा चेहरा खराब कर लिया है. इस महिला को प्लास्टिक सर्जरी कराने की ऐसी सनक है कि उसने अपने पूरे शरीर की 100 से ज्यादा बार सर्जरी करवाई है.
इतनी बार सर्जरी कराने की वजह से उसे इंफेक्श भी हो गया है जिससे वो बीमार भी पड़ गई है पर वो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है.
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के असुनार ब्राजील की जेसिका एलवेस 41 साल की है और उन्होंने 100 से ज्यादा बार शरीर की सर्जरी करवाई है.
उन्हें लोग प्लास्टिक सर्जरी एडिक्ट कहते हैं पर उनका कहना है कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते कुछ सालों में उन्होंने अपनी प्लास्टिक सर्जरी पर 10 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए है. हालांकि उनका कहना है कि ये खर्चा नहीं बल्कि खुशी पाने के लिए किया गया निवेश है.
महिला ने हिप इंप्लांट, फेसलिफ्ट, ब्रेस्ट इंप्लांट, 12 नॉज जॉब करवाए है साथ ही अपनी 4 पसलियां भी हटवा दी है जिससे उनकी कमर पतली लगे.
दो साल पहले जब वो लास वेगास में थी तब अचानक उन्हें अपनी हिप में तेज दर्द होने लगा. वो तुरंत अस्पताल भागी. उसकी वजह से उनकी हिप में छेद करना पड़ा जिसे ठीक होने में 2 साल का वक्त लग गया.
करीब 2 हफ्तों तक वो ठीक से चल भी नहीं पाईं. उनका मानना है कि उनकी सबसे बड़ी गलती 5 साल पहले की थी. दरअसल, वो नाक की सर्जरी करवाने के लिए ईरान गए थे.
डॉक्टर ने उन्हें बेहद पर्फेक्ट नाक दे दी थी. पर 2 हफ्ते बाद उनकी नाक लाल हो गई. उन्हें इंफेक्शन हो गया जिसके बाद सेप्सिस की कंडीशन पैदा हो गई.