एक ऐसा देश, जहां 'Covid-19' महामारी की थीम पर बना है पार्क, देखें Video

आपने थीम पार्क तो बहुत देखे होंगे मगर इस बार वियतनाम के ऐसे थीम पार्क का वीडियो वायरल हुआ जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे.

दरअसल, वियतनाम में एक ऐसा थीम पार्क है जो अपनी अनोखी थीम के कारण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

ये थीम पार्क कोविड 19 महामारी पर आधारित है. दक्षिणी वियतनाम में तुयेन लाम झील राष्ट्रीय पर्यटक परिसर में स्थित कोविड 19 पार्क ने इसकी अनोखी सोच से लोगों को आकर्षित किया है. 

लंदन की 29 वर्षीय एला रिबक ने हाला ही में एक वीडियो शेयर किया है इसने सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर दिया. इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. 

एला रिबक ने लिखा कि क्या किसी को पता है कि क्या यह अभी भी मौजूद है? मुझे वियतनाम से बहुत प्यार है. कोविड को समर्पित एक पूरा थीम पार्क कौन बनाता है? 

इसके बाद एला ने कोविड 19 पार्क के कई थीम वाले क्षेत्रों का पता लगाया. उन्होंने पूरे पार्क में फैली असामान्य मूर्तियों को रिकॉर्ड किया. 

पार्क में मौजूद वैक्सीन सिरिंज द्वारा वायरस को मारते हुए दिखाया गया था उसे भी उन्होंने शूट किया. 

एला ने बताया कि पार्क के गेट पर टंगी घड़ी से एक डायस्टोपियन वाइब आ रही थी. उन्होंने बताया कि कैसे पेड़ों के बीच छिपी हुई मूर्तियों को देखकर डरावना माहौल बन गया था. 

इसके तुरंत बाद उसका मूड बदला गया जब उसने एक बैक्टीरिया को सलाखों के पीछे बंद देखा.