आजकल दुनियाभर में अजीबोगरीब बीमारियां और वायरस फैल रहे हैं, खासकर कोविड-19 के साथ कुछ ऐसे वायरस सामने आए हैं जिन्होंने लोगों को चौंका दिया है. 

कुछ इसी तरह की बीमारी अफ्रीका के युगांडा में सामने आई है, जिसमें लोग नाचने और हिलने लगते हैं. इस इस वायरस का नाम डिंगा-डिंगा है. 

बता दें कि ‘डिंगा डिंगा’ का अर्थ ‘नाचने जैसा हिलना’ है. यह रहस्यमयी बीमारी मुख्य रूप से युगांडा के बुंदीबुग्यो जिले की महिलाओं और लड़कियों को प्रभावित कर रही है. 

जानें लक्षण फर्स्टपोस्ट इंग्लिश की एक रिपोर्ट के अनुसार, युगांडा के बुंदीबुग्यो जिले में एक अजीब वायरस पहली बार सामने आया है, जिसमें लोग नाचने और शरीर को अनियंत्रित रूप से हिलाने लगते हैं.

इस बीमारी के कई परेशान करने वाले लक्षण हैं, जिनमें सबसे प्रमुख नृत्य जैसी हरकतें और शरीर का अत्यधिक हिलना शामिल हैं.

वायरस से प्रभावित व्यक्तियों को तेज बुखार, कमजोरी और कुछ मामलों में लकवाग्रस्त होने का अहसास भी होता है. 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बीमारी के शिकार लोग चलने में असमर्थ हो जाते हैं क्योंकि अनियंत्रित कंपन के कारण चलना मुश्किल हो जाता है.

वायरस से प्रभावित लोगों को चलने और खड़े होने में परेशानी होती है. हालांकि अभी तक इससे किसी की मौत नहीं हुई है, लेकिन यह बीमारी अफ्रीका में तेजी से फैल रही है. 

यह बीमारी अब तक केवल बुंदीबुग्यो जिले में ही पाई गई है, जहां लगभग 300 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है.

2023 की शुरुआत में इस बीमारी का पता चला और अभी भी इसकी जांच जारी है. स्वास्थ्य विभाग इसके कारण का पता लगाने के लिए काम कर रही हैं.