आप भी बार-बार खाते हैं पैरासिटामोल तो हो जाएं सावधान! हो सकती हैं ये बीमारियां
पैरासिटामोल एक आम दवा है, जिसे लोग बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द में लेते हैं.
हाल ही में, नॉटिंघम विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि इसका अधिक सेवन सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.
खासकर इससे 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों को किडनी और लीवर की समस्याएं हो सकती हैं.
4 ग्राम पैरासिटामोल रोजाना लेने से लीवर पर बुरा असर पड़ सकता है और पीलिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
दवाइयों का अत्यधिक सेवन त्वचा पर लाल चकत्ते, सांस लेने में दिक्कत, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याएं पैदा कर सकता है. दुर्लभ मामलों में, पैरासिटामोल किडनी को भी प्रभावित कर सकता है.
लंबे समय तक सेवन करने से लीवर की कार्यक्षमता पूरी तरह खत्म हो सकती है, जिससे लीवर ट्रांसप्लांट की जरूरत हो सकती है.
कभी-कभी शरीर को दवा की आदत हो जाती है, जिससे सामान्य खुराक भी असरदार नहीं रहती. इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ सकता है.
इसके अलावा, मानसिक स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है और डिप्रेशन व एंग्जायटी की समस्याएं बढ़ सकती हैं.
इसलिए पैरासिटामोल को सिर्फ जरुरत पड़ने पर और डॉक्टर की सलाह पर ही लें.