अपने दोस्तों और परिवार के साथ इन पांच तरीकों से मनाएं क्रिसमस, खूब आएगा मजा

अगर इस बार क्रिसमस पर बाहर जाने का मन नहीं है, तो आप घर पर भी इस त्योहार को खास बना सकते हैं.

जी हां यहां कुछ बेस्ट आइडियाज हैं, जिनसे आप घर में क्रिसमस सेलिब्रेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं.

कुकीज और केक बनाएं: क्रिसमस पार्टी में कुकीज और केक का होना बेहद जरूरी है. आप घर पर इन्हें बनाकर परिवार और दोस्तों के साथ मजा लें सकते हैं.

मूवी मैराथन: क्रिसमस के दिन फैमिली या फ्रेंड्स के साथ रजाई-कंबल में बैठकर बैक टू बैक मूवीज या वेब सीरीज देख सकते हैं. इससे पूरा दिन खास बन जाएगा.

इंडोर गेम्स खेलें: अगर बाहर नहीं जाना चाहते, तो घर पर ही खेलों का मजा लें. आप पजल्स, अंताक्षरी, लूडो जैसे गेम्स खेल सकते हैं.

स्लीपओवर और बातचीत:क्रिसमस पर फैमिली के साथ स्लीपओवर करें. मतलब उनके साथ बैठकर बातचीत करें, एक दूसरे की स्पेशल यादों को सुने और शेयर करें.

क्रिसमस ट्री डेकोरेशन: परिवार के साथ मिलकर क्रिसमस ट्री सजाएं. इसके साथ आप एक-दूसरे की मदद से घर को खूबसूरती से सजाने का आनंद उठा सकते हैं.

सीक्रेट सांता गिफ्ट: हर सदस्य के लिए एक गिफ्ट तैयार करें और इसे सीक्रेट सांता के रूप में सरप्राइज दें. इससे माहौल में और उत्साह आएगा.

इन तरीकों से आप घर पर ही क्रिसमस को खूबसूरत बना सकते हैं और परिवार तथा दोस्तों के साथ यादगार पल बिता सकते हैं.