ये है वो इकलौती बिल्ली जिसने की अंतरिक्ष की सैर, क्या आप जानते हैं नाम?

आपने इंसान को अंतरिक्ष में जाते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को अंतरिक्ष में जाते देखा है? 

अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे बिल्ली के बारे में बताने जा रहे हैं जो अंतरिक्ष में जाने वाली पहली बिल्ली थी और शायद आखिरी भी.

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस की एक बिल्ली के नाम स्पेस में जाने का रिकॉर्ड दर्ज है. ये बिल्ली अंतरिक्ष में जाने वाली पहली बिल्ली थी. 

हालांकि जिस बिल्ली की हम बात कर रहे हैं वो अंतरिक्ष से आने में कामयाब हुई थी. मगर उसका अंत दुखद रहा. 

फेलिसेट नाम की फ्रेंच बिल्ली पेरिस की सड़कों पर रहती थी. उसे एक फ्रेंच स्पेस प्रोग्राम के तहत स्पेस में भेजा गया था. बिल्ली ने 18 अक्टूबर 1963 को उड़ान भरी थी. 

2.5 किलो का वजन होने के चलते उसे काफी उपयुक्त माना गया था. बिल्ली को धरती से करीब 100 मील दूर तक भेजा गया था और उसका रॉकेट सहारा रेगिस्तान में लॉन्च किया गया था. 

15 मिनट तक ऑर्बिट में रहने के बाद वो धरती पर आ गई थी. उसके दिमाग में तार लगा दिए थे जिससे उसकी न्यूरोलॉजिकल हरकतों को मॉनीटर किया जा सके. 

रिपोर्ट्स की माने तो पूरी यात्रा के दौरान काफी शांत थी जैसे वो खुद इस अनुभव का आनंद ले रही हो. अपनी यात्रा के करीब 2 महीने बाद उसे रिसर्च के काम की वजह से मार डाला गया था. 

वैज्ञानिकों को ये जानना था कि स्पेस में जीव का दिमाग किस तरह से काम कर रहा था.