ये हैं वो पौधों जिनके पास आते हैं सांप, इन्हें घर में लगाना हो सकता है खतरनाक
कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इनकी वजह से सांपों के आने का खतरा बढ़ सकता है.
सबसे पहले साइप्रस का पौधा आता है, जो घना और सुंदर होता है. इसकी घनी पत्तियां सांपों को आकर्षित करती हैं, क्योंकि यहां वे आराम से छिप सकते हैं.
नींबू का पौधा भी सांपों को आकर्षित करता है. इसकी घनी शाखाएं चूहे, सांप और कीड़े-मकोड़ों के लिए उपयुक्त आवास प्रदान करती हैं.
चमेली के पौधे में सफेद फूलों की खूशबू होती है, लेकिन इसकी घनी शाखाएं सांपों और बिच्छुओं को आकर्षित करती हैं, जिससे यह घर में न रखने के लिए कहा जाता है.
लौंग का पौधा भी सांपों को आकर्षित कर सकता है, क्योंकि इसकी खुशबू तीव्र होती है. इसे घर के गमले या गार्डन में लगाने से सांपों का बसेरा हो सकता है.
चंदन का पौधा अपनी शीतलता और खुशबू के कारण सांपों को आकर्षित करता है.
यह पौधा लंबा और छायादार होता है, जिससे सांपों के लिए यहां छिपने का अच्छा स्थान होता है.
इन पौधों को घर के आसपास या गार्डन में न लगाना बेहतर होता है, ताकि सांपों और अन्य खतरनाक जीवों से बचा जा सके.