यहां नए साल पर दरवाजों के बाहर प्लेट-ग्लास फेंकने की है परंपरा, दिलचस्प है वजह

आप न्यू ईयर सेलिब्रेशन चाहे अपने देश में करें या फिर बाहर किसी विदेशी जगह पर सबका अपना-अपना ट्रेडिशन होता है. 

कई ऐसे देश हैं जो अपनी अनोखी न्यू ईयर परंपरा के लिए जाने जाते हैं. कही 12 अंगूर खिलाते हैं तो कही न्यू ईयर पर अंडरवियर पहनने की परंपरा है.

लेकिन क्या आप जानते हैं ऐक देश ऐसा भी है जहां नए साल पर दरवाजों के बाहर प्लेट और ग्लास फेंकने की परंपरा है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में. 

हम बात कर रहे हैं डेनमार्क की. डेनमार्क में पड़ोसी दोस्त और फैमिली न्यी ईयर वाले दिन दरवाजे पर पुरानी प्लेट और ग्लास फेंक बधाइयां देते हैं. 

सुनने में आपको दिलचस्प लग रहा होगा! आप भी यही सोच रहे होंगे आखिर हमारे यहां ये सब क्यों नहीं होता? 

माना जाता है कि दरवाजे पर जितने टूटे हुए बर्तन जमा होंगे आपके लिए ये साल उतना ही बेहतर होगा.

इतना ही नहीं यहां लोग आधी रात में कुर्सियों पर खड़े होकर साथ में उस पर से कूदते भी है. माना जाता है कि ऐसा करने से उनके जीवन में गुड लक आता है. 

इन प्लेटों को लोग 31 दिसंबर को अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के दरवाज़ों पर पटक देते हैं. इस परंपरा को 'स्मैशिंग प्लेट्स' या 'प्लेट स्मैशिंग के नाम से जाना जाता है.