ये है वो पक्षी जिसे कहा जाता है क्रिसमस बर्ड, क्या आप जानते हैं इसका नाम?
क्रिसमस के मौसम में एक खास पक्षी की धूम देखने को मिलती है, जिसे "क्रिसमस बर्ड" कहा जाता है.
यह पक्षी नॉर्दर्न अमेरिका में पाया जाता है और इसे कॉर्डिनल्स या नॉर्दर्न कॉर्डिनल्स के नाम से भी जाना जाता है.
क्रिसमस के समय यह सुंदर सिंदूरी लाल रंग के पक्षी अधिक दिखाई देते हैं और गीत गाते हैं, इसलिए इन्हें क्रिसमस बर्ड कहा जाता है.
कॉर्डिनल्स के नर और मादा पक्षियों में रंग का अंतर होता है. नर पक्षी का रंग गहरे लाल होते हैं, जबकि मादा पक्षी भूरे या स्लेटी रंग के होते हैं.
इसके अलावा, ये पक्षी पीले और सफेद रंग में भी दिखाई देते हैं. इनके पंख, चोच, पूंछ और किलगी लाल रंग की होती है, जो इनके आहार में मौजूद कैरोटेनॉइड्स से मिलता है.
मादा कॉर्डिनल्स में लाल रंग कम दिखता है और इसके बजाय पीला या ग्रे रंग ज्यादा होता है. यह पक्षी चहचहाने के साथ-साथ गाने भी गाते हैं.
उनके गीतों की आवाज सुनकर यह कहना मुश्किल होता है कि ये आवाज नर की है या मादा की, क्योंकि दोनों के गाने में बहुत समानता होती है. नॉर्दर्न कॉर्डिनल्स 24 अलग-अलग तरह के गाने गाते हैं.
क्रिसमस के दौरान इन पक्षियों की खूबसूरती और मधुर आवाज से वातावरण और भी खास बन जाता है.