आपको पता है भारत के कौन-कौन से रेलवे स्टेशन हो चुके हैं बंद, यहां जान लें

भारत में रेलवे के माध्यम से हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं.

भारतीय रेलवे में रोजाना 13,000 से अधिक ट्रेनें चलती हैं और ये यात्रा बहुत किफायती होती है, जिस कारण लोग इसे पसंद करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई रेलवे स्टेशन बंद हो चुके हैं? आइए इसके बारे में जानते हैं.

रेलवे स्टेशन बंद करने के लिए कुछ नियम हैं. अगर किसी स्टेशन को Unprofitable माना जाए या यात्री सुविधा के हिसाब से वह justified नहीं हो, तो उस स्टेशन को बंद किया जा सकता है.

इसके अलावा, अगर किसी स्टेशन पर औसतन कम यात्री आते हैं, जैसे हॉल्ट स्टेशन पर प्रति दिन 25 यात्री से कम और मुख्य लाइनों पर 50 यात्री से कम होते हैं, तो वह स्टेशन भी बंद हो सकता है.

रेलवे मंत्रालय का ये निर्णय है कि ऐसे स्टेशनों को बंद किया जाए. हाल ही में कानपुर क्षेत्र के कल्याणपुर और रावतपुर स्टेशन बंद कर दिए गए हैं.

इसी तरह, 2020-21 में आंध्र प्रदेश में भी Unprofitable और कम यात्रियों वाले सात स्टेशनों को बंद किया गया था.

सरकारी नियमों के अनुसार, जहां टिकट की बिक्री नहीं होती या यात्रियों का आना-जाना न के बराबर होता है, उन स्टेशनों को रेलवे प्रशासन बंद कर देता है.

यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है और जहां भी यह नियम लागू होते हैं, वहां स्टेशनों को बंद किया जाता है.