आखिर किस फ्लाइट में बिकती है सबसे ज्यादा शराब, आंकड़ा जानकर उड़ जाएंगे होश

जो लोग शराब पीने के शौकीन होते हैं वो यह नहीं देखते हैं कि महफिल कहां जमी है उन्हें बस एक प्याला चाहिए और जमकर शराब.

अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? दरअसल, बात ही कुछ ऐसी है आपने मयखानों में शराब की सबसे ज्यादा बिक्री की खबरें सुनी होंगी लेकिन क्या आपने कभी हवाई जहाज में सबसे ज्यादा शराब बेचने के बारे में सुना है? 

ऐसी ही एक खबर गुजरात के सूरत से थाईलैंड जाने वाली एक फ्लाइट से सामने आया है जहां शराब इतनी ज्यादा बिकी कि सारे रिकॉर्ड ही टूट गए. 

इतना ही नहीं शराब के शौकीनों ने इतने जाम छलकाए कि फ्लाइट में शराब का स्टॉक ही खत्म हो गया जिसके बाद एयरलाइंस को अपने पैसेंजर्स को शराब परोसने से मना करना पड़ा. 

यह मामला एयर इंडिया की फ्लाइट का है. बोइंग 737 मैक्स एयरक्राफ्ट ने शुक्रवार को सूरत से थाइलैड के लिए उड़ान भरी थी. 4 घंटे की इस फ्लाइट में 175 यात्री और 6 क्रू मेंबर्स थे. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ्लाइट में 175 यात्रियों ने 15 लीटर शराब गटक ली जिसकी कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये थी. 

मामला यहां तक पहुंच गया कि फ्लाइट में शराब का स्टॉक खत्म हो गया और क्रू को शराब परोसन से मना करना पड़ा. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि शराब का स्टॉक खत्म नहीं हुआ था. 

सूत्रों का कहना है कि एयरलाइन ने उड़ान में अपनी अबतक की सबसे अधिक शराब की बिक्री के बाद यात्रियों को अनियंत्रित होने से बचाने के लिए उन्हें और शराब देने से मना कर दिया. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मात्र 4 घंटे की फ्लाइट में 1.80 लाख रुपये की दारू की बिक्री हुई. ऐसे में आप शराब के दाम को लेकर हैरान हो गए होंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. 

एयर इंडिया एक्सप्रेस में सिवास रीगल के 50 मिली मिनिएचर की कीमत 600 रुपये और रेड लेबल, बकार्डी व्हाइट रम, बीफईटर जिन और बीरा लेगर के 330 मिली 400 रुपये में बेचा जाता है.