इस अजीबोगरीब रेस्टोरेंट में लोग खाना खाते देख सकते हैं कुश्ती, बनाया गया है अखाड़ा

आपने कई रेस्टोरेंट में खाना खाया होगा जिनमें खाने के साथ-साथ संगीत और डांस का भी मजा लिया जाता है. 

लेकिन क्या आप कभी ऐसे रेस्टोरेंट में गए हैं जहां रोजाना मार-पीट होती है? अगर नहीं तो आप चीन के इस मशहूर रेस्टोरेंट में यह अनुभव ले सकते हैं. 

दरअसल, चीन में एक ऐसा अनोखा रेस्टोरेंट स्थित है जिसमें लाइव कुश्ती दिखाई जाती है. ऐसे में आइए इस अजीबो-गरीब रेस्टोरेंट के बारे में जानते हैं. 

इस अनोखे रेस्टोरेंट का नाम कैंटोनीय चाय रेस्टोरेंट है जहां के डिम-सम यानि डम्पलिंग बेहद मशहूर है. यहां आकर आप डिम-सम खाते-खाते लाइव कुश्ती का आनंद ले सकते हैं. 

इस रेस्टोरेंट ने कुश्ती करवाना इसलिए शुरु किया था ताकि ग्राहकों का मनोरंजन किया जा सके और वे बोर न हो जाएं. 

हालांकि यहां होने वाले कुश्ती के मैच असली नहीं होते हैं. कुश्ती करने वाले लोग अभिनय करते हैं और लड़ने का नाटक करते हैं. 

रेस्टोरेंट के मालिक ने असली कुश्ती के बजाय प्रो रेसलिंग से प्रेरणा ली है जिसमें पेशेवर पहलवान लड़ने का नाटक करते हैं. 

प्रो रेसलिंग 19वीं सदी में अमेरिका में पहलवानों के बीच मैच फिक्सिंग की आम प्रथा से प्रचलित हुई थी. चीन में ज्यादातर लोग इस खेल के बारे में नहीं जानते हैं इसीलिए कैंटोनीज चाय रेस्टोरेंट ने इसे दर्शाने का फैसला किया. 

इस रेस्टोरेंट के मालिक का नाम जियो शिन है जिन्होंने इस खेल को चीनी डिम-सम WWE नाम दिया है. रेस्टोरेंट के बीचों-बीच कुश्ती का अखाड़ा बनाया गया है जिसके आस-पास 760 सीटों का बंदोबस्त किया गया है. 

ग्राहकों को कुश्ती देखने के लिए करीब 4,500 रुपये देने होते हैं. यहां होने वाली नाटकीय कुश्ती की सबसे प्रचलित कहानी में एक विदेशी खलनायक एक चीनी पहलवान को हराता है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि रेस्टोरेंट में कुश्ती करने वाले पहलवान नौकरी भी करते हैं.