एक ऐसा अनोखा देश, जहां नमक मांगना माना जाता है जुर्म, क्या आप जानते हैं नाम?

भारतीय कीचन में बिना नमक के स्वाद में मजा नहीं आता है. कहते हैं कि नमक खाने के स्वाद में चार चांद लगा देते हैं. 

नमक की सही मात्रा किसी भी खाने में स्वाद ला सकती है फिर चाहे वो बाहर की चीज हो या फिर घर की. 

ऐसे में अक्सर आपने देखा होगा कि नमक खत्म होने पर लोग पड़ोसी से मांग लेते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का एक ऐसा देश है जहां नमक मांगना जुर्म माना जाता है? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं इस देश का नाम? 

दरअसल, इस अनोखे देश का नाम मिस्त्र है जहां कि ये अनोखी परंपरा है. 

मिस्र दुनिया का एक ऐसा देश है जहां घर आए मेहमान द्वारा खाने के दौरान नामक मांगना मेजबान का अपमान माना जाता है. 

इसके अलावा मिस्र में किसी होटल या रेस्टोरेंट में भी नमक मांगना गलत माना जाता है. 

मिस्र में यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और लोग इसे बहुत दिल से निभाते हैं.