क्या आप जानते हैं सांता क्लॉस का गांव कहां है? यहां जान लीजिए
कल दुनियाभर में क्रिसमिस का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा. क्रिसमिस का त्यौहार यीशु मसीह जी के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है.
वहीं, विदेशों में इस दौरान सांता क्लॉज द्वारा गिफ्ट देने का भी रिवाज है. हालांकि परिवार का कोई एक सदस्य ही इस दौरान सांता क्लॉज बनकर बच्चों में तोहफे बांटता है.
हालांकि हर कोई जानता है कि वह असली सांता नहीं है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सांता क्लॉज का घर माना जाता है.
दरअसल, सांता क्लॉज का गांव रोवेनेमी, फिनलैंड में स्थित है. सांता क्लॉज ने सदियों से उत्तरी फिनलैंड के लैपलैंड को अपना घर बना रखा है.
यह आर्कटिक सर्कल उनके दिल के बहुत करीब है क्योंकि इस जादुई जगह में क्रिसमस के कई रहस्य हैं. इस गांव को देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं, खासकर क्रिसमिस के मौके पर.
हालांकि आप सांता क्लॉज के गांव में साल के हर दिन सांता क्लॉज से मिल सकते हैं. सांता से मिलना एक अनूठा अनुभव है चाहे आप साल के किसी भी समय जाएं.
सांता का उपहार बैग हमेशा अच्छे उत्साह, गर्मजोशी और दोस्ती से भरा होता है. वह परियों की कहानियों के दुनिया की याद दिलाता है जहां बच्चों से लेकर बड़ों तक का स्वागत होता है.
सांता के गांव में क्रिसमस का जश्न 23 दिसंबर से शुरू हो जाता है और इस सेलिब्रेशन की शुरूआत 'सांता इज ऑन हिज वे' नाम के इवेंट से होती है. इस दिन सांता अपनी स्लेज पर लोगों से मिलने के लिए निकलते हैं.
वैसे तो आप इस गांव में बेफ्रिक होकर घूम सकते हैं लेकिन यहां तस्वीरें खींचने की सख्त मनाही है. बच्चों के लिए यहां खास सेंटा आईस पार्क, हस्की पार्ट भी है जिसकी एंट्री बिल्कुल फ्री है.