आपको मालूम है परफ्यूम के दुकान पर क्यों रखे जाते हैं कॉफी के दाने? यहां जानें
आज के दौर में कुछ लोगों को खाने का शौक होता है तो कुछ को महंगे-महंगे पररफ्यूम का शौक होता है और अच्छे कंपनियों के परफ्यूम रखना पसंद करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि परफ्यूम के दुकान पर कॉफी के दाने क्यों रखे जाते हैं? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके बारे में.
परफ्यूम की अच्छी खूशबू के कारण लड़का-लड़की हर कोई उसका इस्तेमाल करते हैं. दुनियाभर में परफ्यूम का लाखों-करोड़ों रुपये का मार्केट है.
इतना ही नहीं कई परफ्यूम तो ऐसे होते हैं जिनकी खूशबू कपड़ों से कई दिनों तक नहीं जाती है. यही वजह है कि लोग ब्रांड देखकर परफ्यूम लेते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि परफ्यूम स्टोर में आखिर कॉफी के दाने यानी बीन्स को क्यों रखा जाता है.
बता दें कि परफ्यूम स्टोर पर बहुत सारे परफ्यूम का टेस्ट करने के कारण असली सुंगध नहीं मिल पाती है.
कॉफी बीन्स असल में परफ्यूम की सुगंध को अवशोषित करते हैं. जिससे परफ्यूम खरीदने वालों को असली परफ्यूम की खुश्बू का एहसास हो पाता है.
यही वजह है कि सभी अच्छे परफ्यूम स्टोर में कॉफी बिन्स रखा जाता है.