मान लीजिए आपको 41 साल बाद यह पता चलता है कि जिस व्यक्ति को आप अपने पिता समझते रहे हैं, वह दरअसल आपके असली पिता नहीं है.
जी हां, इन दिनों आजकल ऐसा हो रहा है और यह स्थिति IVF के माध्यम से पैदा हुए बच्चों के संदर्भ में है. इस तरह के मामलों को ‘मेडिकल रेप’ (medical Rape) कहते हैं.
ऐसा ही एक मामला सामने इन दिनों इंटरनेट पर वायरल है, जिसमें एक अमेरिकी कपल के साथ ठीक वैसा ही धोखा हुआ है. हालांकि इनको मेडिकल रेप का पता 41 साल बाद चला है.
द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैलिफोर्निया में रहने वाले कपल जेन और जॉन रो लंबे समय से शादीशुदा थे, लेकिन उन्हें प्रेग्नेसी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
1983 में, उन्होंने लॉस एंजिल्स के IVF विशेषज्ञ से काउंसलिंग लिया, जिन्होंने उन्हें IVF अपनाने का सुझाव दिया. कपल ने तीन बार इस प्रोसेस को आजमाया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
इसके बावजूद, दंपत्ति ने हार नहीं मानी और IVF के एक और दौर का प्रयास किया. कई परेशानियों के बाद, जेन गर्भवती हो गई और जून 1986 में उसने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया.
DNA टेस्ट से एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया. लड़की के 16 जैविक भाई-बहन थे. रिकॉर्ड से यह पता चला कि इन सभी बच्चों का डीएनए एक ही व्यक्ति से मेल खाता था.
यह साबित हो गया कि इन सभी माता-पिता ने 1971 और 1992 के बीच डॉ. डैनजर के साथ IVF उपचार करवाया था, और इस दौरान डॉक्टर ने एक ही शुक्राणु दाता का इस्तेमाल किया था.