वैज्ञानिक ने बताया कि अंतरिक्ष में कई ऐसी खाली जगहें हैं, जहां कोई तारा नहीं होता. इन स्थानों पर तारों के बीच की दूरी इतनी अधिक होती है कि इंसान अपनी आंखों से उन्हें देख भी नहीं सकता.
इसके अलावा उन्हें न्यूट्रिनोस बहुत डरावने लगते हैं. उन्होंने बताया कि ये छोटे पार्टिकल सूर्य और अन्य तारों से धरती की ओर आ रहे हैं और हमारे शरीर से होते हुए गुजर रहे हैं.
अंतरिक्ष से जुड़ी सबसे डरावनी बात ब्लैक होल्स हैं. यदि कोई इंसान ब्लैक होल के पास जाएगा, तो वह पूरी तरह से स्ट्रेच हो जाएगा. इसे स्फैगिटिफिकेशन कहा जाता है.
वैज्ञानिक ने बताया कि केवल पृथ्वी और चांद के बीच इतनी बड़ी दूरी है कि उसमें सभी ग्रह समा सकते हैं. अंतरिक्ष में हवा नहीं होने की वजह से कोई भी आपकी चीख नहीं सुन सकता.